गुरुवार की सुबह मानसरोवार में काफी हंगामा हो गया। यहां साकेत अस्पताल में एक जने की मौत हो गई। मौत के बॉडी लेने पर परिजनों और अस्पताल प्रशासन में आपस में विवाद हो गया। गौरतलब है कि साकेत मानसरोवर का बड़ा अस्पताल है। हालांकि यह है तो निजी अस्पताल लेकिन पुलिस भी मेडिकल चैकअप आदि के छोटे मामलों में यहां पर निर्भर है। परजिनों की यहां डॉक्टरों से काफी देर तक बहस भी हुई। दोपहर तक यहां हंगामा जारी रहा।
गुरुवार की सुबह मानसरोवार में काफी हंगामा हो गया। यहां साकेत अस्पताल में एक जने की मौत हो गई। मौत के बॉडी लेने पर परिजनों और अस्पताल प्रशासन में आपस में विवाद हो गया। गौरतलब है कि साकेत मानसरोवर का बड़ा अस्पताल है। हालांकि यह है तो निजी अस्पताल लेकिन पुलिस भी मेडिकल चैकअप आदि…
1–2 minutes





Leave a comment