जवाहरनगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में कक्षा12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह2024-25 का आयोजन

 माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर के तक्षशिला सभागार में प्रबंध समिति, शिक्षकों और छात्रों ने 7 फरवरी, 2025 को एक शानदार विदाई समारोह में कक्षा-12वीं के अपने निवर्तमान बैच को विदाई दी।

समारोह में मुख्य अतिथि श्री श्याम दास मालपानी,सुप्रसिद्ध रत्न व्यवसायी व समाजसेवी तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजेश गगरानी ,सुप्रसिद्ध  व्यवसायी व समाजसेवी समेत माहेश्वरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री केदारमल भाला, उपाध्यक्ष श्री बजरंग लाल बाहेती, महासचिव (शिक्षा) श्री मधुसूदन बिहाणी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार शारड़ा, मानद सचिव सीए अमित गट्टानी, भवनमंत्री श्री सुमित काबरा,विद्यालय प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्य, प्राचार्य श्री अशोक वैद उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसके बाद विद्यालय-प्रार्थना हुई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पुष्पहार,शॉल, साफा और स्मृति चिह्न द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया। अध्यक्ष श्री केदारमल भाला ने अपने भाषण में आगंतुकों का स्वागत करते हुए विदाई लेने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। मानद सचिव ने छात्रों को आगे जीवन में सफलता की शुभकामनाएँ दीं।  मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधनों में विद्यालय की परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन को कायम रखते हुए भावी उन्नतिशील जीवन के लिए  छात्रों को आशीर्वाद दिया। जब शिक्षकों के एक समूह ने मधुर और दिल को छू लेने वाले गीत गाए तो विद्यार्थी भावुक हो गए।

विद्यार्थियों ने रोचक नाटक प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से विद्यालय में बारह वर्ष के विद्यार्थी जीवन को जीवंत कर दिया गया। एक शानदार नृत्य-प्रस्तुति द्वारा जूनियर ने अपने लयबद्ध नृत्य चरणों से समारोह को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के प्रिंसिपल अशोक वैद ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने सिद्धांतों से समझौता न करते हुए एमपीएस की विरासत को आगे बढ़ाने की अपील की। ​​उन्होंने हेड बॉय और हेड गर्ल को प्यार और याद के प्रतीक के रूप में गुड लक कार्ड भेंट किया। हेड बॉय और हेड गर्ल ने विद्यालय के विद्यार्थी जीवन की अविस्मरणीय यादों को याद करते हुए एक भावुक लेकिन प्रेरक भाषण दिया। ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से  छात्रों ने मधुर संगीत की लयबद्ध धुनों से समूचे परिवेश को झंकृत कर दिया।डिप्टी हेड गर्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a comment

Trending