
राजस्थान विश्वविद्यालय की टीमें पुरुष और महिला ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए सोमैया विद्याविहार यूनिवर्सिटी, मुंबई के लिए रवाना होगी
17 फरवरी 2025 सोमवार को कोच खांगा राम चौधरी ने बताया है कि पुरुष टीम में कप्तान नमन माधव सोगानी, वर्चस्व अग्रवाल,हेमंत शर्मा, प्रवीन चौधरी, नमन हरितवाल, राघवेंद्र सिंह, और महिला टीम में कप्तान प्रियंका चौधरी, भुमिका पारीक, अम्बिका विश्वाहा, लक्षिता शुक्ला, कोमल चौधरी, शिवानी यादव, टीम मैनेजर सिम्पल पारीक, राजस्थान यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड्स सेक्रेटरी, डॉ प्रमोद सिंह जी ने दोनों टीमों को जीतने की अग्रिम बधाई एवम शुभकामनाएं दी






Leave a comment