जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट में इंटर स्कूल स्क्वैश चैम्पियनशिप 23 से 24 जुलाई 2025 में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर जयपुर की गौरी जायसवाल ने सब जूनियर में गोल्ड मेडल जीता  और जूनियर में समर डेरेवल ने गोल्ड मेडल जीता और जूनियर गर्ल्स में हनीका जुनेजा ने सिल्वर मेडल जीता और तनिषा पंसारी 4 स्थान पर रहा 

कोच खांगा राम चौधरी ने बताया है कि गौरी जायसवाल ने गर्ल्स फाइनल में जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल की लावण्या सोडाणी को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और समर डेरेवल ने बॉयज फाइनल में जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल के आरव माहेश्वरी को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया और हनीका जुनेजा को गर्ल्स फाइनल में जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल की लक्ष्या से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल अपने नाम किया

श्री अशोक वैद, प्रिंसिपल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर, जयपुर ने जितने पर कोच एवं खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी

Leave a comment

Trending