जयपुर, राजस्थान – बाल संबल संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ बागड़े से शिष्टाचार भेंट की एवं “बाल श्रम मुक्त अभियान” के पोस्टर का विमोचन किया। यह अभियान प्रदेश में बाल श्रम के उन्मूलन की दिशा में एक सशक्त कदम है, जिसका संचालन बाल संबल के कार्यकर्ता समर्पित रूप से करेंगे।


राज्यपाल महोदय ने बाल संबल संस्थान की 15 वर्षों की सामाजिक यात्रा एवं बच्चों की उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की तथा संस्था द्वारा अब तक किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर बाल संबल के संस्थापक अध्यक्ष श्री पंचशील जैन, उपाध्यक्ष श्री पंकज गंगवानी, सचिव श्री आतिश लोढ़ा, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश खंडेलवाल तथा सदस्य श्रीमती पायल ओझा उपस्थित रहे। यह अभियान राजस्थान को बाल श्रम से पूर्णतः मुक्त करने की दिशा में एक ठोस पहल है, जिसमें जनभागीदारी और सामाजिक चेतना को केंद्र में रखा गया है।

Leave a comment

Trending