गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर वंचित वर्ग के निर्धन बच्चों के लिये सांगानेर की शिक्षा सागर कॉलोनी में निशुल्क संचालित शिक्षा सागर सेवा विद्यालय में 39वां श्री गणेश महोत्सव मनाया गया जिसमें बस्ती के 100 से अधिक बच्चों के साथ बच्चों के अभिभावकों ,स्थानीय निवासियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के उप-महाप्रबंधक श्री राकेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि एस एस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक श्री घनश्याम टेलर तथा अध्यक्षता शिक्षा सागर कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमावत ने की।













गुरूजी पं. कृष्णहरि शर्मा जी ने विशेष दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश पूजा की।
समारोह के प्रारंभ में बच्चों ने दीप मंत्र, विष्णु मंत्र, गुरू मंत्र, गायत्री मंत्र, भोजन मंत्र, शांति मंत्र एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। भजनों व देशभक्ति गीतों पर आधारित युगल व समूह नृत्य प्रस्तुत किये जिनमें घर में पधारो गजानंद जी , ओ माई फ्रेंड गणेशा, वो कृष्ण है, बंसी बजैया कृष्ण कन्हैया, देश रंगीला, चुन चुन करती आई चिड़िया, अंत में योग नृत्य के जरिये विभिन्न प्रकार के आसनों का प्रदर्शन किया।
श्री गणेश प्रश्नोत्तरी में अतिथियों द्वारा बच्चों से गणेश जी से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए । बच्चों ने सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए।
समारोह में गणेश कहानी प्रतियोगिता, गणेश चित्र बनाओ प्रतियोगिता, गणेश झांकी सजाओ प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सेवा विद्यालय की संरक्षक प्रोफेसर डॉ राधा गुप्ता ने बताया कि सेवा विद्यालय में वंचित वर्ग के 4 से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे निशुल्क पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को बच्चों को खेल खिलाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का ज्ञान एवं विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया जाता है।
बड़े बच्चों को कम्प्यूटर पर आफिस का कार्य करना निशुल्क सिखाया है।
महिलाओं व बड़ी बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत विकास परिषद के सहयोग से निशुल्क सिलाई कार्य एवं ब्राइडल मेंहदी लगाना सिखाया जा रहा है ।
समारोह में गुरूजी ने सभी बच्चों को जीवन में सफलतापूर्वक निरंतर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के उप-महाप्रबंधक श्री राकेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को सफलता के सूत्र बताये जिनमें प्रातःकाल जल्दी उठकर ईश्वर के स्मरण व धरती माता का स्पर्श कर माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेने को कहा।
विशिष्ट अतिथि एस.एस. पब्लिक सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल के निदेशक श्री घनश्याम टेलर ने जरुरतमंद बच्चों की आवश्यकता की पूर्ति के लिये पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे शिक्षा सागर कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कुमावत ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोई भी काम करो, खूब मन लगा कर करो तो सफलता निश्चित ही मिलती है।
समारोह में विशिष्ट अतिथियों के साथ अपेक्स बैंक के पूर्व सहायक महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र गुप्ता, समाज सेवी श्री अशोक सिंघल, विकास समिति के सक्रिय सदस्य श्री मदन भट्ट तथा बच्चों के अभिभावक एवं स्थानीय निवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अंत में गणेशजी की आरती के साथ समारोह संपन्न हुआ. प्रशाद में श्री अशोक सिंघल द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों एवं बच्चों को लड्डू, श्री राकेश शर्मा द्वारा केले व सेव फल एवं श्री घनश्याम टेलर द्वारा बिस्कुट वितरित किये गए.
डॉ प्रहलाद कुमार गुप्ता
संयोजक






Leave a comment