जयपुर, 27 सितंबर: पूर्णिमा विश्वविद्यालय में “Just Ask! खुल के पूछो” पोस्टर का विमोचन किया गया, जो युवाओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करने की नई पहल है। यूएनएफपीए द्वारा विकसित यह एआई-आधारित चैटबॉट किशोरों और युवाओं को सही व भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें सुरक्षित, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

इस पहल का आयोजन लोक संवाद संस्थान और सेकोडेकॉन द्वारा यूएनएफपीए राजस्थान के सहयोग से 8 अक्टूबर, 2025 को पूर्णिमा विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इस अवसर पर एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं को सीधे इस डिजिटल टूल का अनुभव करने और अपने प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा।

पोस्टर विमोचन समारोह में प्रो. मंजरी राय, प्रो-प्रेसिडेंट, पूर्णिमा विश्वविद्यालय; प्रो. संजीव भानावत; डॉ. आस्था सक्सेना; और कल्याण सिंह कोठारी, सचिव, लोक संवाद संस्थान उपस्थित रहे।

Leave a comment

Trending