जयपुर, 27 सितंबर, 2025: मानसरोवर स्थित IIS विश्वविद्यालय में ‘Just Ask! खुल के पूछो’ अभियान के तहत युवाओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों (SRHR) के प्रति जागरूक करने तथा सही जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक विशेष इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जाने की घोषणा की गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में 10 से 24 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 36 करोड़ युवा हैं, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा अभी भी यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी से वंचित है। इस पृष्ठभूमि में, ‘Just Ask! खुल के पूछो’ पहल युवाओं तक भरोसेमंद एवं वैज्ञानिक जानकारी पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम सिद्ध होगी।

‘Just Ask!’ चैटबॉट को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने विकसित किया है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिजिटल टूल है, जो किशोरों और युवाओं को कहीं भी, कभी भी प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें सुरक्षित, आत्मविश्वासी और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

इस अवसर पर लोक संवाद संस्थान और सेकोएडेकॉन (CECOEDECON) द्वारा, यूएनएफपीए राजस्थान के सहयोग से, आगामी 14 अक्टूबर, 2025 को IIS विश्वविद्यालय, जयपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई। इसमें छात्र-छात्राओं के लिए इंटरैक्टिव सत्र रखा जाएगा, जिसमें वे इस डिजिटल चैटबॉट का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे और अपने सवाल पूछ पाएंगे।

कार्यक्रम की घोषणा के दौरान प्रो. राखी गुप्ता (रजिस्ट्रार एवं प्रो-प्रेसिडेंट, IIS विश्वविद्यालय), प्रो. संजीव भानावत, डॉ. आरती शर्मा (हेड, समाजशास्त्र विभाग, IIS विश्वविद्यालय) तथा कल्याण सिंह कोठारी (सचिव, लोक संवाद संस्थान) उपस्थित रहे।

One response to “स्वास्थ्य जागरूकता की ओर कदम: IIS विश्वविद्यालय में ‘Just Ask! खुल के पूछो’ अभियान”

Leave a comment

Trending