माहेश्वरी पब्लिक स्कूल,जवाहर नगर को ’एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग,सत्र 2025 -26 में सहशिक्षा डे  स्कूल कैटेगरी  में संपूर्ण राजस्थान प्रांत में द्वितीय स्थान (रैंक 2) पर श्रेष्ठ विद्यालय के रूप में घोषित किया।

यह गर्व का विषय है कि एजुकेशन वर्ल्ड  द्वारा दिनांक 15.10.25 को ऑल इंडिया स्कूल रैंकिंग में पूरे राजस्थान में एमपीएस,जवाहरनगर विद्यालय को सहशिक्षा विद्यालयों में लगातार चौथी बार रैंक-2 (द्वितीय स्थान) पर घोषित किया है। इस अवसर पर एज्यूकेशन वर्ल्ड द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह प्रमाण-पत्र प्रशस्ति के रूप में दिया गया जिसे विद्यालय के मानद सचिव  सी ए संजय बांगड़ और प्रधानाचार्या रीता भार्गव ने प्राप्त किया।

जो सिद्धांत और नीतियाँ विद्यालय के विकास के लिए अपनाई जाती हैं, उनसे यह निश्चित है  कि  यह विजय-रथ निरंतर आगे की ओर बढ़ता रहेगा। इस अवसर पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माहेश्वरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री उमेश सोनी, उपाध्यक्ष श्री निर्मल दरगड़,महासचिव शिक्षा  श्री कमल सोमानी,विद्यालय के मानद सचिव सी ए संजय बांगड़, कोषाध्यक्ष श्री अरुण कुमार मालू एवं भवनमंत्री श्री प्रवीण लड्ढा ने विद्यालय की इस सफलता के लिए  प्रधानाचार्या रीता भार्गव, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आगे भी ऐसी ही सफलता की अपेक्षा की है।

Leave a comment

Trending