जयपुर, 27 अक्टूबर 2025

“झिझक छोड़ो, सवाल पूछो – Just Ask! / Khulke Poochho”
युवाओं को सशक्त बनाने और सही जानकारी तक उनकी पहुँच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एआई (AI) आधारित चैटबॉट “Just Ask! / खुल के पूछो” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो युवाओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल से जुड़ी सटीक एवं विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है।

यह पहल लोक संवाद संस्थान द्वारा यूएनएफपीए (UNFPA) के सहयोग से संचालित की जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में संवाद की झिझक को दूर कर, उन्हें जागरूक, आत्मविश्वासी और सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाना है।

लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने कहा कि “यह अभियान युवाओं को सही दिशा में सोचने और सही जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा।”
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो. आर. एल. रैना ने कहा, “ऐसे अभियान आज के समय की आवश्यकता हैं, जो युवाओं को जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन देते हैं।”

विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की निदेशक प्रो. रीता अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “JUST ASK अभियान से जुड़कर अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय की आवाज़ बनें। युवाओं में स्वास्थ्य, अधिकार और जागरूकता का संदेश फैलाएँ, सुरक्षित संवाद को बढ़ावा दें और आकर्षक पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्राप्त करें। याद रखें — जब आप पूछते हैं, तभी आप सीखते हैं।”

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह तीन माह तक चलने वाला अभियान वेदिक पीजी कॉलेज, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, कम्युनिकेशन टुडे, युवा फॉर सस्टेनेबिलिटी और कनौड़िया पीजी कॉलेज जैसे कई शिक्षण संस्थानों के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम में शामिल कैंपस एम्बेसडर्स ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने और अपने कॉलेजों में स्वास्थ्य, अधिकार और जागरूकता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। अधिक से अधिक छात्रों को अभियान से जोड़ने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले एम्बेसडर्स को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम के दौरान मिस राजवी अरोड़ा द्वारा एआई-सक्षम चैटबॉट पर एक रोचक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेता 10 छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

संपर्क:
कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया कंसल्टेंट
📞 9414047744

Leave a comment

Trending