जयपुर, 31 अक्टूबर। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहरनगर के तक्षशिला सभागार में आज ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन के तत्वावधान में   “व्यक्तित्व विकास व मानव मूल्य” विषय पर आधारित एक प्रेरणादायी कार्यशाला  (मोटिवेशनल वर्कशॉप) का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और जीवन में सफलता के लिए प्रेरणा का संचार करना था।

इस प्रेरणादायी सत्र के मुख्य वक्ता, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन के संस्थापक,सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी श्री ज्योति कुमार माहेश्वरी तथा प्रख्यात प्रेरक वक्ता डॉ (प्रो.) रमेश अरोड़ा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती इंदु माहेश्वरी धर्मपत्नी श्री ज्योति कुमार माहेश्वरी तथा श्री संदीप न्याती एवं श्री सुरेश कालानी,सुप्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी थे।इनके साथ ही माहेश्वरी शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष श्री अरुण मालू, विद्यालय के मानद सचिव सी ए संजय बांगड़,भवनमंत्री श्री प्रवीण लढ्ढा, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता भार्गव आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम में समाज उपाध्यक्ष(अर्थ) श्री पूनमचंद भाला,विद्यालय प्रबंध समिति के गणमान्य सभी सदस्य व शिक्षकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण गीत के साथ हुआ। परंपरानुसार दोनों ही मुख्य वक्ताओं व गणमान्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने स्वागत भाषण के  द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर श्री संदीप न्याती के द्वारा ज्योति कुमार माहेश्वरी का परिचय कराया गया और मुख्य वक्ता ज्योति कुमार जी माहेश्वरी ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और निष्ठा को सफलता की कुंजी बताया। इसके बाद द्वितीय मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ) रमेश के अरोड़ा ने अपने प्रभावशाली ‘मोटिवेशनल सेशन’ में विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने, आत्मबल बढ़ाने और समाज के प्रति संवेदनशील बने रहने का संदेश दिया तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन के महत्व से अवगत कराया। दोनों ही मुख्य वक्ताओं के  प्रेरक शब्दों ने विद्यार्थियों के मन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।

कार्यक्रम के अंत में  मानद सचिव सीए संजय बांगड़ द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और सभी विद्यार्थियों को डॉ. रमेश अरोड़ा द्वारा लिखी प्रेरणादायी पुस्तक ‘विजयी व्यक्तित्व’ वितरित की गई।

यह प्रेरणादायी सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें अपने भविष्य के प्रति और अधिक सजग, उत्साही एवं प्रेरित किया।

Leave a comment

Trending