जवाहरनगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में दिनांक13.11.25 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।दिनांक 14 नवंबर को भी विशेष प्रार्थना सभा के बाद कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए जलेबी दौड़, रिले रेस,बाधा दौड़ आदि अनेक प्रकार की दौड़ों का आयोजन किया गया।


दिनांक 13 नवंबर को आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सम्मान्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री अभिषेक मारू,सी ए व सी एफ ए (सीनियर वाईस प्रेसीडेंट,एन ए वी फंड्स सर्विसेज इंडिया) और श्री दिलीप मालपानी सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट व समाजसेवी का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी शिक्षा समिति (ECMS) के उपाध्यक्ष श्री निर्मल दरगड़, कोषाध्यक्ष श्री अरुण मालू, विद्यालय के शिक्षा सचिव सी ए संजय बांगड़,भवनमंत्री श्री प्रवीण लड्ढा व विद्यालय प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्य तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता भार्गव मंचासीन थे।कार्यक्रम की शुरुआत “बच्चे मन के सच्चे….”से हुई। विद्यार्थियों ने हिंदी में कवि सम्मेलन, टॉक शो, सिनेमा पर आधारित प्रश्न मंच,ऑर्केस्ट्रा,बिगेस्ट ब्रैग तथा गीत-संगीत के माध्यम से बाल दिवस की भावना को जीवंत कर दिया। बच्चों के मनमोहक प्रदर्शन से सभागार आनंद और उत्साह से भर उठा।

सम्मानित अतिथि सी ए अभिषेक मारू ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि सी ए दिलीप मालपानी ने भी बच्चों के उत्साह और विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की। वाईस चेयरमैन ने हर स्थिति में प्रसन्नता व सकारात्मकता से जीवन जीने का संदेश दिया। कोषाध्यक्ष ने बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को न भूलने को कहा। शिक्षा सचिव ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए तनावरहित होकर उत्साह से पढ़ाई करने व अपनी रुचि के अनुसार कौशलों का विकास करने को कहा तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे सदैव निष्ठा, अनुशासन और सृजनात्मकता के मार्ग पर अग्रसर रहें।

Leave a comment

Trending